दूसरे धर्म से नागार्जुन की छोटी बहू-बेटे से 9 साल बड़ी, ट्रोलिंग से डरे अखिल? बंद किए कमेंट्स

27 NOV

Credit: Instagram

अक्किनेनी परिवार में जश्न का माहौल है. बड़े बेटे नागा चैतन्या की शादी में 1 हफ्ता बचा है. वहीं छोटे बेटे अखिल ने सगाई का ऐलान किया है.

जल्द दूल्हा बनेंगे अखिल

26 नवंबर को 30 साल के अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी से सगाई की न्यूज शेयर की. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी.

लेकिन इंस्टा पर सगाई की फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने कमेंट सेक्शन को ऑफ किया हुआ है. ये देख कई यूजर्स के मन में सवाल उठा कि ऐसा क्यों किया गया.

इस बात को लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.  अखिल की मंगेतर जैनब के बारे में गूगल करने के बाद लोगों को मालूम पड़ा कि वो फेमस इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी राजदवी की बेटी हैं.

जैनब मुस्लिम परिवार से हैं. यूजर्स का मानना है अखिल और जैनब की इंटरफेथ मैरिज होने वाली है, शायद इस वजह से एक्टर ने कमेंट सेक्शन ऑफ किया है.

कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि जैनब होने वाले पति अखिल से 9 साल बड़ी हैं. अटकलें हैं इन दोनों मुद्दों पर ट्रोलिंग को इग्नोर करने के लिए अखिल ने कमेंट सेक्शन बंद किया है.

हालांकि सच क्या है ये तो अखिल ही बेहतर बता सकते हैं. उधर, फैंस अखिल और जैनब की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. कपल की शादी की डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

जैनब पेशे से आर्टिस्ट हैं. वो हैदराबाद में पली बढ़ी हैं. जैनब अपनी एब्सट्रैक्ट पेंटिंग और एग्जीबिशन के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल मुंबई में रहती हैं.

दूसरी तरफ, अखिल के बड़े भाई नागा चैतन्या 4 दिसंबर को अपनी लेडीलव शोभिता धुलिपाला से शादी कर रहे हैं. पूरे खानदान में जश्न का माहौल है.