'तलाक से टूटा बेटा-हुआ डिप्रेशन', नागा के सपोर्ट में पिता, 'बहू' समांथा से बिगड़े रिश्ते?

11 FEB

Credit: Instagram

नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु ने 2007 में शादी की. 2021 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. अब वे लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.

क्या बोले नागार्जुन?

एक पुराने इंटरव्यू में नागार्जुन ने बताया कि समांथा संग शादी टूटने के बाद की जर्नी उनके बेटे के लिए कभी आसान नहीं रही थी.

इस सेपरेशन का नागा पर असर पड़ा था. वो डिप्रेशन में जा चुके थे. नागा ने अपनी फीलिंग्स को शेयर नहीं किया लेकिन वो जानते थे उनका बेटा खुश नहीं है.

टाइम्स नाउ से बातचीत में नागार्जुन ने कहा था- चैतन्या ने अपनी खुशी को दोबारा पा लिया है. वो खुश है. नागा और फैमिली के लिए वो वक्त आसान नहीं रहा था.

समांथा से तलाक के बाद वो टूट गया था. काफी तनाव में था. मेरे बेटे ने किसी को अपनी फीलिंग्स नहीं बताई लेकिन मैं जानता था वो दुखी है.

नागार्जुन ने ये भी बताया कि समांथा की भले ही उनके बेटे संग शादी टूटी हो. लेकिन वे दोनों अभी भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

एक्टर ने कहा था- हमारे बॉन्ड को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. एक कपल के बीच जो होता है वो पूरा अलग मैटर है.

नागार्जुन अपने बेटे की शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी से खुश हैं. नागा और शोभिता की शादी पिछले साल हुई है.