30 Nov 2024
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य तलाक के बाद दूसरी शादी करने जा रहे हैं. एक्टर 4 दिसंबर को लेडी लव शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेंगे.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो गए हैं.
बेटे नागा चैतन्य की शादी से उनके पिता और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन काफी ज्यादा खुश हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन अपने बेटे और होने वाली बहू शोभिता को शादी में कीमती तोहफा देने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन बेटे-बहू को ढाई करोड़ रुपये की लग्जरी कार वेडिंग गिफ्ट के तौर पर देने वाले हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कार को रजिस्टर कराने के लिए एक्टर हैदराबाद के आरटीए ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद ये खुलासा हुआ.
बताया जा रहा है कि नागार्जुन बेटे-बहू को कीमती कार उनकी शादी वाले दिन ही देंगे. हालांकि, परिवार की तरफ से इसे लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.
बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी समांथा रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी, लेकिन 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था.