विक्की कौशल का दीवाना, घोड़े पर बैठकर छावा देखने पहुंचा फैन, गाजे-बाजे  के साथ मारी एंट्री

18 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/X

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खूब दीवानगी देखने को मिल रही है.

घोड़े पर सवार फैन पहुंचा थिएटर

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन की गाथा बताती इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस अपने इमोशन्स को रोक नहीं पा रही है.

थिएटर में फिल्म के खत्म होने पर 'हर हर महादेव', 'जय भवानी' और 'जय शिवाजी' के नारे लग रहे हैं. इस बीच नागपुर के एक फैन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

नागपुर में एक शख्स खुद छत्रपति संभाजी महाराज की तरह तैयार होकर, घोड़े पर सवार थिएटर पहुंचा. शख्स की ग्रैंड एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ढोल की ताल पर शख्स को थिएटर में एंट्री करते देखा जा सकता है. सभी शख्स की वीडियो बना रहे हैं. उसका लुक और रौब देखने लायक हैं.

'छावा' के कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में 145 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में विक्की कौशल का दमदार अवतार देखने को मिला, जिसकी सरहना हो रही है.

इस फिल्म में विलेन औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना नजर आए हैं. अक्षय के बदले लुक के साथ-साथ उनके काम और खूंखार ऑनस्क्रीन एनर्जी की भी तारीफ हो रही है.