30 NOV 2024
Credit: Instagram
'इंडियन आइडल 15' टीवी पर छाया हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी टैलेंटेड सिंगर्स आए हैं, जो अपनी गायकी से हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं.
अब इंडियन आइडल के मंच पर दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत की. शो में उनका बेबाक अंदाज देख हर कोई हैरान नजर आया.
'इंडियन आइडल' का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाना पाटेकर कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में देख सकते हैं कि नाना पाटेकर कंटेस्टेंट से पूछते हैं- आप न्यूमेरोलॉजी में भरोसा करती हो? इसपर कंटेस्टेंट ने कहा- हां सर.
कंटेस्टेंट की बात सुनकर नाना पाटेकर ने आगे सवाल किया- तो बताओ पहले नंबर पर कौन आएगा? ये सुनकर कंटेस्टेंट काफी डरी नजर आई.
लेकिन नाना पाटेकर यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा- बताओ तुम्हारे हिसाब से मेरी उम्र कितनी है? नाना पाटेकर का सवाल सुन कंटेस्टेंट के होश ही उड़ गए. वो डरी-सहमी नजर आईं.
नाना पाटेकर ने आगे कंटेस्टेंट से कहा- देख तेरी जो न्यूमेरोलॉजी है, वो बिल्कुल बकवास है? तू बेझिझक गा ले, यही सच है. बाकी का छोड़ दे.
नाना पाटेकर की ये बात सुनकर इंडियन आइडल शो के जज और रैपर-सिंगर बादशाह भी काफी घरबाए नजर आए. बादशाह का चेहरा मुरझाया हुआ दिखा.
पोस्ट पर यूजर्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक ने लिखा- इंडियन आइडल में ज्यादा ही रोस्टिंग हो रही है. दूसरे ने लिखा- बेचारी टेंशन में आ गई, नाना की बात सुनकर.