12 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में एक बार खास मेहमान के रूप में नाना पाटेकर शिकरत करने वाले हैं. नाना यहां अपनी नई फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.
अब 'केबीसी' का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें नाना और बिग बी को साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है. यहां नाना, अमिताभ के साथ गाना गा रहे हैं तो वहीं शो को होस्ट करने की बात भी कह रहे हैं.
'केबीसी 16' का प्रोमो सामने आ गया है. इसमें नाना पाटेकर, बिग बी का ही डायलॉग उन्हें मार रहे हैं. वो पूछे हैं- भगवान का दिया हुआ सबकुछ है. दौलत है-शोहरत है. तुम्हारे पास क्या है?
इसपर अमिताभ बच्चन जवाब देते हैं- भाईसाहब मेरे पास नाना पाटेकर हैं. ये सुनकर एक्टर खुश हो जाते हैं और हंसने लगते हैं. नाना और बिग बी की ये जुगलबंदी देखने लायक है.
एक और प्रोमो वीडियो में नाना पाटेकर, अमिताभ से कह रहे हैं कि अगले 25 साल उन्हें और केबीसी को संभलना है. इसके बाद नाना शो को संभाल लेंगे. ये सुनकर बिग बी उन्हें देखते रह जाते हैं.
प्रोमो में नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन मिलकर 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' गाना भी गा रहे हैं. दोनों अंत में एक दूसरे को गले भी लगाते हैं. यही बताता है कि ये एपिसोड कितना खास होने वाला है.
नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास', 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे 'गदर' डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बनाया है. उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी इसमें अहम रोल निभा रहे हैं.