2 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
नाना पाटेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. 2023 में सुपरहिट हुई 'गदर 2' में भी उन्होंने छोटी भूमिका निभाई थी.
नाना पाटेकर ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में अपनी आवाज दी थी. हालांकि वो बतौर एक्टर फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. अब 'गदर 3' भी आने वाली है, क्या इसमें नाना पाटेकर हो सकते है?
नाना की नई फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान नाना पाटेकर से पूछा गया कि अमरीश पुरी के बाद लार्जर देन लाइफ विलेन कोई नहीं है. लेकिन नाना पाटेकर वो कमी पूरी कर सकते हैं.
ऐसे में क्या अनिल शर्मा अगर गदर 3 बनाते हैं तो नाना पाटेकर विलेन के रोल में आएंगे. इस सवाल के जवाब में नाना बोले- 'सनी देओल मुझे पीटे ये देख सकोगे?'
उन्होंने आगे कहा, 'नहीं न तो बस यही जवाब है. सनी देओल मुझे पटक पटककर मारे अच्छा नहीं लगेगा स्क्रीन पर.' नाना से कहा गया कि उनकी और सनी देओल की जोड़ी बतौर हीरो विलेन जमेगी.
इसपर एक्टर ने कहा, 'नहीं ये नहीं जमेगी. रही बात साथ में काम करने की तो गदर के अलावा भी दूसरा प्रोजेक्ट बन सकता है. उसमें साथ काम करेंगे.'
इससे पहले एक बातचीत के दौरान नाना ने 'गदर 2' के डायरेक्टर को बकवास बताया था. वो बोले थे- अनिल शर्मा एक बकवास आदमी है. गदर हिट होने के बाद वह मुझे हर दिन बताता था कि यह कहानी है, यही वह कहानी है, लेकिन कभी सामने नहीं आया.
भले ही नाना पाटेकर, 'गदर 3' में काम नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें जल्द फिल्म 'वनवास' में देखा जाएगा. डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म में उनके साथ उत्कर्ष शर्मा होंगे.