29 June 2024
Credit: Instagram
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर एक एक्टर के नाम के पीछे एक कहानी है. ठीक ऐसा ही नाना पाटेकर के साथ भी है.
जिन लोगों को नहीं पता है, बता दें कि नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ गजानन पाटेकर है. पर दुनिया के लिए वो नाना पाटेकर हैं.
आखिर क्या वजह रही, जो विश्वनाथ गजानन पाटेकर को अपना नाम बदलकर नाना पाटेकर रखना पड़ा. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है.
'द लल्लन टॉप' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने यूनिक नाम के पीछे की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा- मेरी मां की एक सहेली थी, बिल्कुल बहन जैसी.
'बचपन में वो मुझे नाना नाना कहा करती थी. बस यहीं से मेरा नाम नाना पाटेकर पड़ गया. अच्छा नाम है. पार्सपोर्ट, आधार कार्ड और हर डाक्यूमेंट पर यही नाम है.'
नाना आगे कहते हैं कि 'अगर आज कोई मुझे विशू करके बुलाता है, तो मैं समझ जाता हूं कि ये मेरे स्कूल का है.'
नाना पाटेकर अपने अब तक के करियर में 'क्रांतिवीर', 'प्रहार', 'वेलकम', 'तिरंगा', 'परिंदा', 'यशवंत' और 'वजूद' जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.