जब पहली बार 'नाना' बने थे अमिताभ, बांटी मिठाइयां, नाना पाटेकर बोले- कितने साल लगे...

12 DEC

Credit: Instagram

लेजेंडरी एक्टर नाना पाटेकर क्विज शो KBC 16 में फिल्म वनवास को प्रमोट करने आएंगे. उनके साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अनिल शर्मा भी होंगे.

क्या बोले नाना पाटेकर?

ये खास एपिसोड इस शुक्रवार को टेलीकास्ट होगा. शो में नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन पुराने किस्सों को याद कर फैंस को नोस्टालजिक फील करवाएंगे.

नाना ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. ये बात तब की है जब बिग बी पहली बार नाना बने थे. बेटी श्वेता ने नव्या नवेली नंदा को जन्म दिया था.

नाना ने कहा- हम फिल्म कोहराम के लिए शूट कर रहे थे. एक दिन अमित जी आए और सेट पर सबको मिठाइयां बांटने लगे.

मैंने उनसे पूछा मिठाई किस खुशी में बांट रहे हैं? अमित जी ने कहा- मेरी बेटी को बेबी हुआ है. मैं नाना बन गया हूं.

नाना पाटेकर ने अपना ह्यूमरस साइड दिखाते हुए बिग बी से कहा था- कितने साल लग गए, मैं तो जन्म से नाना हूं. ये बात सुन ऑडियंस हंसने लगी.

अमिताभ के 3 नाती-पोते हैं. बेटी श्वेता बच्चन के दो बच्चे हैं- नव्या और अगस्त्य. वहीं बेटे अभिषेक की एक बेटी है आराध्या. तीनों से बिग बी बेहद प्यार करते हैं.

नाना ने बिग बी से जुड़ा एक और किस्सा सुनाया. उनके मुताबिक, उन्होंने अमिताभ की एक शर्ट की तारीफ की थी. वो शर्ट अभिषेक की थी.

बाद में नाना ने देखा वो शर्ट उनकी वैनिटी में टंगी हुई है. अमिताभ की तरफ से दिया ये गिफ्ट आज भी नाना पाटेकर के पास है.