'गंदा काम करने वाले को कैसे मिलता है नेशनल अवॉर्ड?' जब नाना पाटेकर से बोलीं उनकी मां

21 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन बड़े एक्टर्स में से हैं जो अगर किसी फिल्म में हो तो उनका काम बाकी सभी कलाकारों से बेहतर ही होना तय है.

फिल्म 'परिन्दा' में नाना पाटेकर

उनके निभाए हुए किरदार आज भी सभी के दिलों में बसे हुए हैं. फिल्म 'वेलकम' से उनका किरदार 'उदय शेट्टी' बच्चों में भी काफी फेमस है.

नाना पाटेकर को उनकी एक्टिंग के लिए कई सारे अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें से एक अवॉर्ड है नेशनल अवॉर्ड जो उन्हें फिल्म 'परिंदा' के लिए मिला था.

नेशनल अवॉर्ड मिलना किसी भी इंसान और परिवार के लिए बड़ी गर्व की बात होती है, लेकिन नाना पाटेकर की मां के लिए वो पल कुछ और ही था.

हाल ही में एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए अपने नेशनल अवॉर्ड का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बड़ी चौंकाने वाली बातें भी कही थीं.

नाना ने बताया, 'मेरे पिताजी के गुजर जाने के बाद मेरी मां को कोई फर्क नहीं पड़ता था कि मुझे कोई पैसे मिले या किसी फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला.'

'क्योंकि मेरी मां की जिंदगी मेरे पिताजी थे. फिल्म परिन्दा के लिए जब मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला, तो मेरी मां बोलती कि तुमको अक्ल नहीं है कि किसको अवॉर्ड दिया जाता है.'

'ऐसा घिनौना और गंदा काम कोई करता है उसके लिए अवॉर्ड थोड़ी दिया जाता है. मेरी मां बेचारी गांव खेड़े से थी, उसे इन सबसे कोई संबंध नहीं था.' नाना ने फिल्म में गैंगस्टर अन्ना का रोल किया था.

बात करें नाना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो जल्द ही गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास' में एक्टर उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आएंगे.