26 June 2024
Credit: India Today/PTI
एक वक्त था जब बॉलीवुड गलियारों में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के अफेयर के चर्चे हुआ करते थे.
दोनों ने 1996 में आई फिल्म 'अग्नि साक्षी' में काम किया था. फिर 'खामोशी' में साथ दिखे. खबरें थीं शूटिंग के दौरान वो प्यार में पड़े थे.
सालों बाद नाना ने मनीषा के बारे में बात की है. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने 'हीरामंडी' सीरीज में मनीषा के काम की तारीफ की.
नाना को कई एक्टर्स के नाम देकर उनके बारे में कुछ बोलने को कहा गया. जब मनीषा का नाम आया तो वो बोले- महान अदाकारा.
मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी में जो भी झेला उसपर नाना ने दुख जताया है. एक्ट्रेस की कैंसर जर्नी को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण कहा.
नाना ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में हीरामंडी सीरीज देखी थी. वो कहते हैं- मनीषा ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है.
जब पूछा गया क्या उन्होंने एक्ट्रेस को कॉल कर बधाई दी. नाना ने नहीं में जवाब देकर कहा- फोन नंबर वो सेम नहीं है शायद अब.
कहा जाता है फिल्म अग्नि साक्षी की शूटिंग के दौरान मनीषा एक्टर की पर्सनैलिटी से अट्रैक्ट हो गई थीं. उसी दौरान एक्ट्रेस का विवेक मुशरान संग ब्रेकअप भी हुआ था.
नाना-मनीषा ने कभी अफेयर कंफर्म नहीं किया था. लेकिन एक्ट्रेस के पड़ोसियों का दावा था उन्होंने कई बार नाना को उनके घर आते-जाते देखा है.
तब नाना शादीशुदा थे. वो अपनी पत्नी से अलग रहते थे लेकिन तलाक देने को राजी नहीं थे.
अटकलें थीं नाना ने मनीषा को धोखा दिया था. मनीषा ने उन्हें एक्ट्रेस आयशा जुल्का संग रंगे हाथों पकड़ा था. फिर उनका ब्रेकअप हो गया.