कभी हीरोइन संग बदसलूकी-कभी फैन को तमाचा, कंट्रोवर्सी में रहते हैं साउथ स्टार नंदमुरी

3 JAN

Credit: Instagram

साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण अपकमिंग फिल्म डाकू महाराज को लेकर लाइमलाइट में हैं. इसके गाने dabibi dibidi में उन्होंने ऐसा ऊटपटांग डांस किया कि सबके होश उड़ गए.

विवादों में फंसे नंदमुरी

उर्वशी रौतेला संग किए उनके डांस स्टेप को लोगों ने वल्गर बताया है. एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं जब नंदमुरी को लेकर कंट्रोवर्सी हुई हो.

नंदमुरी ने 2017 में एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था. एक्टर चुनाव प्रचार में बिजी थे. तभी एक फैन सेल्फी लेने लगा. गुस्से में एक्टर ने उसे धक्का मारा और थप्पड़ जड़ा.

ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने फैन पर हाथ उठाया हो. 2021 में एक फैन को नंदमुरी ने फिर से तमाचा जड़ा था.

2004 में एक्टर बड़ी मुसीबत में फंसे थे. सामने आया कि फिल्ममेकर बेलमकोंडा सुरेश और उनके असिस्टेंट सत्यनारायण चौधरी पर बालकृष्ण ने गोली चलाई थी.

एक्टर ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी. बालकृष्ण का आरोप था बेलमकोंडा, सत्यनारायण ने उनपर कटर से अटैक किया था.

एक्टर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपने असिस्टेंट को जूतों के फीते बांधने को कहते दिखे. इतना ही नहीं उसके सिर पर मारते हुए भी नजर आए.

राधिका आप्टे ने एक शो में बताया था कैसे नंदमुरी सेट पर आकर उनके पैरों में गुदगुदी करने लगे थे. एक्ट्रेस ने उन्हें इसके लिए डांट लगा दी थी.

कुछ दिनों पहले फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के इवेंट में एक्टर ने सरेआम को-एक्ट्रेस अंजलि को धक्का मारा था. इसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी.

नंदमुरी ने 14 की उम्र में एक्टिंग करियर शुरू किया था. फिल्म 'ततम्मा कला' में बतौर चाइल्ड एक्टर दिखे थे. वो आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव के बेटे हैं.