7 साल के तैमूर का हाथ पकड़कर अस्पताल पहुंचे थे सैफ, नैनी ललिता हैरान, बोलीं- मैं सोचकर...

23 Jan

Credit: Social Media

तैमूर और जेह की परवरिश करने वाली नैनी ललिता डिसिल्वा काफी चर्चा में रहीं. ललिता ने जब न्यूज में पढ़ा कि 7 साल के तैमूर, अपने पिता सैफ का हाथ पकड़कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो वो हैरान रह गईं.

नैनी ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में ललिता ने इस बात पर हैरानी जताई. कहा कि तैमूर भी अपने अब्बा की तरह स्ट्रॉन्ग हैं. इंडिया टुडे संग बातचीत में कहा- जब मैं काम करती थी तो तैमूर के रूम में कैमरा था.

"जेह और तैमूर अकेले थे. मुझे ये पढ़कर शॉक लगा कि तैमूर अपने अब्बा को अस्पताल लेकर पहुंचे. इस उम्र में बच्चे का दिमाग कितना स्ट्रॉन्ग हो सकता है, ये कमाल की बात है."

"मैं सोच भी नहीं सकती थी कि तैमूर इतने स्ट्रॉन्ग होंगे. मुझे नहीं पता कि वो शख्स कैसे बिल्डिंग में घुसा. काफी सरप्राइजिंग है. किसे पता था कि वो ऐसे आएगा और ये सब करेगा."

"कई ऑफिसर्स हैं जो वहां आते-जाते रहते हैं. बिल्डिंग को आपने बाहर से देखा है. कैसे कोई इतनी चलती रोड पर आकर बिल्डिंग के अंदर आ सकता है. काफी शॉकिंग है."

"सैफ, शेर हैं. वो नवाब हैं. मैं सैफ सर की बहुत इज्जत करती हूं. अंदर-बाहर से वो काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं. तैमूर भी स्ट्रॉन्ग हैं. वो अपने अब्बा पर गए हैं."

"करीना मैडम भी बहुत स्ट्रॉन्ग माइंडेड हैं. वो काफी डिसिप्लिन हैं और मजबूत हैं. करीना और सैफ सर, हमेशा से ही अपने बच्चों की परवरिश नॉर्मल रखना चाहते थे."