30 APR 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, लाल बनारसी जैसे शोज कर फेमस हुईं.
लेकिन क्या आप जानते हैं वो मां नहीं बनना चाहती हैं. 2015 में उनकी बॉयफ्रेंड स्टीवन ग्रेवर संग शादी हुई थी.
उनके पति ब्रिटिश नेशनल हैं, जो कई सालों से इंडिया में रह रहे हैं. कपल की शादी को 9 साल हो गए हैं. लेकिन वो पेरेंट्स बनने के मूड में नहीं हैं.
ई-टाइम्स से बातचीत में नारायणी ने कहा- ये हमारा सोच समझकर लिया गया फैसला है कि हम बच्चे नहीं करेंगे.
ये बस बच्चों को दुनिया में लाने के बारे में नहीं है. ये उनपर इनवेस्ट करने और उन्हें अच्छा इंसान बनाने को लेकर है.
कई महिलाएं आसानी से काम और बच्चों को हैंडल कर लेती हैं. लेकिन ये मेरे लिए मुश्किल सा है.
मैंने अपने काम को चुना है. इसे लेकर मुझे कोई पछतावा भी नहीं है. मैं अपने साथ ईमानदार हूं.
मैं किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं करती हूं. जब मेरी शादी हुई थी मैंने अपने पति से पेरेंटिंग पर बात की थी.
मेरे पेट्स हैं जिन्हें मैं प्यार करती हूं. मैं वर्कोहॉलिक हूं. इसलिए मैं इस फेज को एंजॉय कर रही हूं. बच्चे प्यारे होते हैं. लेकिन ये मेरा फैसला है.