17 Aug 2024
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन का गेम शो 'केबीसी' (कौन बनेगा करोड़पति) एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुका है.
हर रोज, इसमें एक-एक करके नए कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं. उनका जज्बा देखते ही बनता है. अमिताभ, कंटेस्टेंट्स की कहानियां सुन इमोशनल होते दिख रहे हैं.
आने वाले एपिसोड्स में जोधपुर की नरेशी मीणा हॉटसीट पर आने वाली हैं. मनरेशी को ब्रेन ट्यूमर है और उन्हें दर्द भी बहुत होता है.
पर मुस्कुराकर जवाब देकर नरेशी, वहां मौजूद हर किसी की हिम्मत बढ़ाती दिखाई देती हैं. अमिताभ भी इनकी कहानी सुनकर काफी इंस्पायर होते हैं.
नरेशी, 14 प्रश्नों का सही उत्तर देकर 15वें सवाल को खेलती दिखेंगी. जो कि एक करोड़ का सवाल है. या फिर वो क्विट कर देंगी?
नरेशी, सीजन की पहली करोड़पति विनर बन पाती हैं या नहीं, ये तो एपिसोड प्रीमियर होने के बाद ही पता लग पाएगा.
बता दें कि अगर नरेशी, एक करोड़ रुपये जीतती हैं तो वो अपना इलाज करवाएंगी और ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन अच्छी जगह से करवाएंगी.