परिवार की खातिर फिल्मों से दूर हो गई थीं नरगिस, बेटी ने बताया- मां अपनी मर्जी से...

09 March 2025

Credit: Social Media

हिंदी सिनेमा में 50 के दशक को सुनहरा समय कहा जाता है. उस दौर में इंडस्ट्री में बड़े कलाकार आए लेकिन एक्ट्रेस नरगिस की बात अलग थी. 

जब नरगिस ने छोड़ी थीं फिल्में

उन्होंने करीब 10 सालों तक फिल्मों में सफलता हासिल की लेकिन एक्टर सुनील दत्त के साथ शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. वो बहुत कम फिल्में करने लगी थीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में नरगिस की बेटी प्रिया दत्त ने अपनी मां पर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते बताए. साथ ही मां नरगिस के बलिदान की भी सराहना की. 

प्रिया ने कहा, 'मेरी मां ने अपनी मर्जी से शादी के बाद अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था. जितना भी समय मैंने उनके साथ बिताया, मैंने कोशिश की कि उनकी सारी एनर्जी को अपने अंदर सोख लूं.'

'लेकिन उस समय मैंने अपने पिता को बहुत अलग तरह से जाना. आपको मालूम है कि मैंने उन्हें बतौर लोगों का बंदा देखा है. मैंने लोगों की नजरों में उनके लिए प्यार देखा है और मैंने तब जाकर अहसास किया कि वो असल में क्या हैं. वो सभी के हैं.'

नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी भी काफी खास है. दोनों को अपनी फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. उस दौरान नरगिस के राज कपूर के साथ रिश्ते के चर्चे भी थे. लेकिन उन्होंने अंत में सुनील दत्त का हाथ थामा.

नरगिस की मौत ने एक्टर संजय दत्त और उनकी दोनों बहनों पर घहरा असर डाला था. उन्हें कैंसर था जिसका इलाज उन्होंने काफी जगह कराने की कोशिश की लेकिन अपने बेटे के डेब्यू से ठीक पहले उनकी मौत हो गई.

बात करें प्रिया दत्त की, तो वो संजय दत्त की छोटी बहन हैं. वो पेशे से एक पॉलिटिशन हैं. उन्होंने अपने माता-पिता और भाई की तरह फिल्मों में हाथ नहीं आजमाया.