3 SEPT
Credit: Sana Farzeen
IC-814: द कंधार हाईजैक सीरीज पर विवाद गहराया हुआ है. इसमें हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई गई है.
सीरीज में नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार निभा रहे हैं. एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि 1999 में असली हाईजैक हुआ था तो क्या शूट करते हुए कभी उसका एहसास हुआ?
इस पर नसीरुद्दीन ने बताया कि उन्हें तो लगा था कि देश में फिर से मुसलमानों के खिलाफ एक लहर चल उठेगी, लेकिन गनीमत है कि ऐसा हुआ नहीं.
नसीरुद्दीन ने कहा- जब विमान हाईजैक हुआ, तब मैं 50 साल का था. मैं उस वक्त बहुत परेशान हो गया था. इसने मुझे बहुत डिस्टर्ब किया था.
मुझे लगा था कि इस्लामोफोबिया की एक और लहर आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन कन्सर्न था कि ये कहां तक जाएगा, क्या हो रहा है.
जब ये सब सॉल्व हो गया था मैं ये फील कर पा रहा था कि वो पैसेंजर्स और पायलट किस दर्दनाक मंजर से गुजरे होंगे.
तो जब मैं कंधार की शूटिंग कर रहा था तब भी मुझे वो क्लोजर फीलिंग नहीं मिल पाई. क्योंकि मैं कभी ऐसी क्राइसिस मैनेजमैंट मीटिंग का हिस्सा नहीं रहा.
IC 814 कंधार हाईजैक सीरीज में नसीरुद्दीन शाह के साथ विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा जैसे कई बड़े कलाकार हैं. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.