बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने साल 1982 में रत्ना पाठक के साथ शादी रचाई थी. सालों से दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
नसीरुद्दीन शाह ने की पत्नी की तारीफ
नसीरुद्दीन शाह ने अब अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट रिवील किया है. एक्टर ने कहा कि सबसे बड़ी वजह ये है कि दोनों ने कभी एक दूसरे से कोई उम्मीद नहीं रखी.
जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव पर उन्होंने अपनी दोस्ती को कायम रखा. नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो (रत्ना पाठक) रसमलाई की तरह मीठी हैं और फिर भी कड़वी बातें करती हैं.
We Are Yuvaa यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने पत्नी रत्ना पाठक संग अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. उन्होंने कहा- वो (रत्ना पाठक) जब 17 साल की थीं, तब हमने साथ में एक प्ले किया था.
मुझे वो पसंद आने लगी थीं. वक्त के साथ हमारी दोस्ती गहरी हो गई. मुझे एहसास हुआ कि वो बहुत जिम्मेदार इंसान हैं. मुझे उनसे फिर प्यार हो गया.
नसीरुद्दीन शाह बोले- हमारी लंबी और खुशहाल शादी इसलिए ही चली है, क्योंकि हमनें कभी एक दूसरे से कोई उम्मीद नहीं रखी. हमने एक दूसरे के लिए कोई रोल सेट नहीं किए. हमनें दोस्ती को कभी फीका नहीं पड़ने दिया.
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी पत्नी पर घर के काम करने का दबाव नहीं बनाया. पत्नी से कभी ये नहीं कहा खाना लगाओ, पानी लाओ.
हर बात के लिए दोनों हमेशा एक दूसरे से सलाह लेते हैं. आपको नसीर और रत्ना पाठक की स्टोरी कैसी लगी?
वर्कफ्रंट पर नसीरुद्दीन वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा में दिखेंगे. इसमें रत्ना पाठक, विवान शाह, इमाद शाह, वामिका गब्बी अहम रोल में होंगे. सीरीज को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है.