RRR-पुष्पा पर नसीरुद्दीन शाह का कमेंट, बोले- ऐसी फिल्में कभी देखने न जाऊं

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाक राय रखने के लिए फेमस हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पुष्पा, आरआरआर जैसी फिल्मों की सक्सेस पर अपनी राय रखी.

नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा?

एक्टर के मुताबिक, उन्होंने पुष्पा और RRR देखने की कोशिश की थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. उनके लिए ये दोनों मूवीज देखना मुश्किल साबित हुआ.

नसीरुद्दीन ने कहा कि मुझे यंग जनरेशन पर बहुत भरोसा है. मुझे यकीन है रामप्रसाद की तेरहवीं और गुलमोहर जैसी फिल्मों को लोगों के बीच जगह मिलेगी. युवा ज्यादा डेवलप्ड और इंफॉर्मड हैं.

नसीरुद्दीन ने कहा- मैंने आरआरआर और पुष्पा देखने की कोशिश की, मुझसे देखी नहीं गई. मैंने मणिरत्ननम की मूवी पूरी देखी क्योंकि वो काबिल फिल्ममेकर हैं .

उनका कोई एजेंडा नहीं है. मैं सोच नहीं सकता थ्रिल के अलावा या आपके दिल के अंदर जो जज्बात छुपे हुए हैं, उनको फीड करके कहीं खुशी का एहसास होता है, जो कई दिनों तक रहता है.

मैं ऐसी फिल्में (आरआरआर और पुष्पा) कभी देखने ना जाऊं. नसीरुद्दीन ने उन महिलाओं पर भी सवाल उठाए जिन्हें राजामौली की मूवी आरआरआर पसंद आई थी.

नसीरुद्दीन ने कबीर सिंह जैसी फिल्मों पर भी कमेंट किया. उनके मुताबिक ऐसी मूवीज hypermasculinity को रिफर करती हैं.

इससे पहले नसीरुद्दीन ने गदर 2, द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस पर सवाल उठाए थे. उन्होंने इसे डेंजरस ट्रेंड बताया था.

वर्कफ्रंट पर नसीरुद्दीन वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा में दिखेंगे. इसमें रत्ना पाठक, विवान शाह, इमाद शाह, वामिका गब्बी अहम रोल में होंगे. सीरीज को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है.