किसे देखकर नसीरुद्दीन शाह ने जोड़े हाथ-झुकाया सिर, चेयर से खड़े हुए और फिर...

5 Sept 2024

Credit: Instagram 

बालीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपनी फिल्म IC 814 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीया मिर्जा हैं.

नसीरुद्दीन शाह ने दिखाया बड़प्पन 

हाल ही में IC 814 की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक इवेंट में पहुंची. 

इवेंट में नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर पहले से ही बैठे हुए थे. इसके बाद वहां दीया मिर्जा की एंट्री होती है. 

दीया जैसे इवेंट में पहुंचती हैं. नसीरुद्दीन शाह हाथ जोड़कर उनके लिए खड़े हो जाते हैं और फिर उन्हें चेयर ऑफर करते हैं. 

नसीरुद्दीन शाह का ये जेस्चर देखकर दीया मिर्जा के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. वो हंस कर उन्हें हाय हैलो करती हैं.

जिस नसीरुद्दीन शाह ने को-एक्ट्रेस के लिए सम्मान दिखाया. उसी तरह दीया ने भी उनसे उम्र में छोटे होने का फर्ज निभाया.

दीया, नसीरुद्दीन शाह को उनकी चेयर पर बैठने के लिए कहती हैं और फिर वो उनकी पीछे वाली कुर्सी पर बैठ जाती हैं.