हार्दिक से हुआ तलाक, बॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिवाली पार्टी में पहुंचीं नताशा

30 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद उनका नाम फिटनेस ट्रेनर Aleksandar Alex के साथ जुड़ रहा है.

दिवाली पार्टी में छाईं नताशा

नताशा स्टेनकोविक को मंगलवार की शाम प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की दिवाली पार्टी में देखा गया. यहां एक्ट्रेस का ग्लोइंग लुक देखने को मिला.

दिवाली पार्टी के लिए नताशा स्टेनकोविक ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी, जिसपर खूबसूरत गोल्डन प्रिंटेड डिजाइन था. ये साड़ी बेहद सुंदर थी. 

नताशा के लुक के साथ-साथ उनके पार्टनर ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हार्दिक से तलाक के बाद से एलेक्स और नताशा को अक्सर साथ देखा जा रहा है.

इसी वजह से दोनों ने रिश्ते में होने की खबरें भी आ रही हैं. नताशा और एलेक्स ने इस बारे में कोई बात नहीं की है. लेकिन दोनों को रोमांटिक अंदाज में जरूर देखा जा रहा है.

दिवाली पार्टी में नताशा स्टेनकोविक और Aleksandar Alex साथ पहुंचे थे. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए और उन्होंने साथ पोज भी किया. इतना ही नहीं, कुछ रोमांटिक पोज भी दोनों ने दिए.

नताशा से पहले Aleksandar Alex का नाम एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जुड़ चुका है. एलेक्स, दिशा के फिटनेस ट्रेनर और अच्छे दोस्त हैं.