4 साल का हुआ बेटा, तलाक के बाद नताशा ने मायके में मनाया जश्न, बेटे की याद में इमोशनल हुए हार्दिक

31 July 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या 4 साल बाद अलग हो गए हैं. कुछ समय पहले दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक का ऐलान किया. 

नताशा ने बेटे पर लुटाया प्यार

तलाक के ऐलान के बाद नताशा बेटे अगस्त्य को अपने साथ सर्बिया में अपने घर ले गई हैं.

इसी बीच 30 जुलाई को हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य ने सर्बिया में ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

लाडले बेटे के चौथे बर्थडे पर नताशा ने अगस्त्य के लिए एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी है.

नताशा ने बेटे अगस्त्य संग खेलते हुए, घूमते हुए और मस्ती करते हुए कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं. मां-बेटे का बॉन्ड देखते ही बनता है.

बेटे संग एडोरेबल तस्वीरें शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा- मेरे बुबा...तुम मेरी जिंदगी में प्यार, खुशी और सुकून लेकर आए हो. 

मेरा प्यारा बेटा. तुम एक स्वीट और काइंड ब्लेसिंग हो...हमेशा ऐसे ही रहना. मैं इस दुनिया को तुम्हारे खूबसूरत सॉल को बदलने नहीं दूंगी. मैं हमेशा तुम्हारा हाथ थामे तुम्हारे साथ रहूंगी. तुमसे बहुत प्यार करती हूं. 

नताशा से पहले हार्दिक ने भी बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. वो अपने लिटिल प्रिंस को काफी मिस कर रहे हैं.