25 May 2024
Credit: Yogen Shah
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा.
ये खबरें तब उठीं, जब नताशा ने इंस्टाग्राम पर से अपने नाम के आगे से पंड्या सरनेम हटा दिया. इसी के साथ हार्दिक को वो आईपीएल मैच में भी सपोर्ट करती नहीं दिखीं. बस फिर क्या था फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए.
नताशा हाल ही में अपने दोस्त के साथ पार्टी करती नजर आईं. मुंबई में वो स्पॉट हुईं, जिसके बाद से फैन्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि ये तो खुश दिख रही हैं.
पार्टी के बाद जब नताशा रेस्त्रां से दोस्त संग बाहर आईं तो पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करते हुए तलाक की खबरों पर रिएक्शन देने की बात पूछी.
पैपराजी ने पूछा कि नताशा, आप हार्दिक संग तलाक की खबरों पर क्या कहना चाहती हैं. नताशा ने फोटो क्लिक करवाते हुए पहले तो थैंक्यू सो मच कहा. इसके कुछ सेकेंड बाद उन्होंने कहा थोड़ा ध्यान से.
नताशा ने हार्दिक संग विवाद पर कोई बात नहीं कही. बस, उन्होंने पैपराजी का शुक्रिया अदा किया और वो गाड़ी में जाकर बैठ गईं. घर के लिए रवाना हो गईं.
फैन्स इस जद्दोजहद में आ गए हैं कि आखिर दोनों के बीच माजरा क्या है. हार्दिक और नताशा, दोनों में से कोई इन खबरों पर रिएक्ट क्यों नहीं कर रहा है.