हार्दिक की जिंदगी में लौटा प्यार, नताशा का टूटा दिल? बेवफाई पर लिखा- पीठ पीछे...

12 SEPT

Credit: Instagram

नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की सुपरहिट पारी अब टूट चुकी है. दोनों ने कुछ वक्त पहले तलाक का ऐलान किया था.

नताशा का पोस्ट

एक्स कपल का एक बेटा है. जिसकी परवरिश नताशा कर रही हैं. बीते दिनों वो बेटे संग अपने मायके सर्बिया गई थीं.

अब वो मुंबई लौट चुकी हैं. अक्सर पैप्स को स्पॉट भी होती हैं. हार्दिक संग तलाक के बारे में अभी तक उन्होंने कोई बात नहीं की है.

लेकिन एक्ट्रेस इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर करती हैं. जिससे फैंस को उनके दिल का हाल बयां होता है.

अब एक्ट्रेस ने लॉयलटी को लेकर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें लिखा है- पीठ पीछे लॉयलटी दिखाना सबसे बड़ा स्तर होता है.

नताशा का ये पोस्ट देख फैंस का मानना है उन्होंने हार्दिक पंड्या पर तंज कसा है. क्योंकि इन दिनों अटकलें हैं क्रिकेटर सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं.

कई लोगों का कयास है हार्दिक के लॉयल ना होने की वजह से नताशा उनसे दूर हुई हैं. कहानियां ढेरों हैं, लेकिन सच तो नताशा-हार्दिक ही जानते हैं.

नताशा ने पति हार्दिक से अलग होने के बाद बेटे अगस्तय में अपनी खुशी ढूंढ ली है. वो बेटे की इंस्टा पर अक्सर फोटो शेयर करती हैं.

नताशा-हार्दिक ने 2020 में इंटीमेट वेडिंग की. दोनों ने 14 फरवरी 2023 को हिंदू और क्रिश्चियन रिवाज से शादी की.