30 May 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का रिश्ता चर्चा में है. दोनों के बीच तलाक की खबरें हैं.
हार्दिक को डेट करने से पहले नताशा की जिंदगी में टीवी एक्टर अली गोनी थे. दोनों का ये रिश्ता लंबा नहीं टिका था.
ब्रेकअप के बाद भी एक्स कपल में दोस्ती थी. उन्होंने नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था. एक एपिसोड में नताशा का ब्रेकडाउन हुआ था.
नताशा-अली ने 'चिकनी चमेली' गाने पर डांस किया था. अली ने फीमेल गेटअप लिया और नताशा चार्ली चैपलिन का वर्जन बनी थीं.
डांस एक्ट के दौरान नताशा कुछ स्टेप्स भूल गई थीं. उनकी परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. जब जजों ने सवाल किया तो नताशा रोने लगीं.
इतना ही नहीं रोते हुए नताशा ने स्टेज से वॉकआउट कर लिया था. एक्ट्रेस की इस हरकत पर जज अहमद खान काफी नाराज हुए थे.
नताशा के इस अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से उन्होंने इंसल्टेड फील किया. गेस्ट सनी और करण देओल भी इस एपिसोड का हिस्सा थे.
चीजें ठीक होने के बाद नताशा सेट पर लौटीं और जजों से माफी मांगी. वहां अली ने नताशा को सपोर्ट किया, उनका पक्ष रखने की कोशिश की.
अली ने बताया कि लैंग्वेज बैरियर की वजह से वो स्ट्रगल कर रही हैं. हालांकि बाद में जज रवीना और अहमद ने एक्ट्रेस को माफ कर दिया था.
लेकिन नताशा के इस बिहेवियर की कई दिनों तक गॉसिप गलियारों में चर्चा रही थी. अली और नताशा आज अपनी लाइफ में खुश हैं.
अली जहां जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं. वहीं हार्दिक पंड्या से नताशा को एक बेटा है. इन दिनों नताशा-हार्दिक में अनबन की खबरें हैं.