हार्दिक पंड्या संग शादी से पहले TV एक्टर संग रिश्ते में थीं नताशा, ब्रेकअप के बाद भी खत्म नहीं हुआ था प्यार

27 May 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कपल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. 

अली गोनी को डेट कर चुकीं नताशा

ऐसी चर्चा है कि नताशा और हार्दिक के रिश्ते में दरार आ गई है. कपल की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. 

हालांकि, विवाद की खबरों पर हार्दिक-नताशा ने अभी तक इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिक पंड्या संग शादी से पहले नताशा एक समय पर टीवी एक्टर अली गोनी संग रिश्ते में थीं.

सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद नताशा और अली अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने कल्चरल डिफ्रेंस के चलते अपने रास्ते अलग किए थे.

अली और नताशा ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में एक्स कपल के तौर पर पार्टिसिपेट भी किया था. शो में दोनों ने अपने रिश्ते पर भी बात की थी.

नच बलिए के जज अहमद खान ने अली और नताशा से पूछा था- 5 साल के बाद आप लोगों का ब्रेकअप हुआ था या ब्रेकअप को 5 साल हो गए हैं?

इसके जवाब में अली ने कहा था- ब्रेकअप हुए 4 साल हो गए हैं. तब नताशा ने हैरानी से कहा था- 4 साल?

दोनों की कंफ्यूजन देख अहमद खान ने कहा था- अभी तक याद भी नहीं है कि कितना टाइम हुआ है. इसपर अली गोनी ने कहा था- हम लोग मिलते रहते हैं एक दूसरे से बीच-बीच में.

नताशा ने भी खुलासा किया था कि वो और अली 2 बार रिलेशनशिप में रह चुके हैं. नताशा ने कहा था- 2 बार हम रिलेशनशिप में थे.

नताशा और अली के रिश्ते के बारे में जानकर अहमद खान भी हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा था- 5 साल में 2 बार ब्रेकअप हुआ और फिर मिलते रहते थे. 

अहमद ने फिर दोनों से पूछा था- आप दोनों का स्टेटस क्या है? दोस्त हो, एक्स कपल हो, प्रेजेंट कपल हो? दोनों के बीच कैसा रिश्ता है?

इस सवाल पर अली गोनी ने शरमाते हुए कहा था- पता नहीं सर क्या है, समझ ही नहीं आता हम को भी.

बता दें कि ब्रेकअप के बाद अली और नताशा दोनों ही लाइफ में मूव ऑन हो गए थे. अली ने जैस्मिन भसीन को डेट करना शुरू कर दिया, जबकि नताशा ने हार्दिक संग शादी रचाई थी.