22 July 2024
Credit: Instagram
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं. तलाक की अनाउंसमेंट के बाद दोनों लाइफ में मूव ऑन होने की कोशिश कर रहे हैं.
एक्स कपल की शादी 4 साल चली. उन्होंने तीन बार शादी रचाई थी. उनका एक 4 साल का बेटा अगस्त्य भी है.
अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में है. एक्ट्रेस के मायके पहुंचने के बाद हार्दिक-नताशा का तलाक को लेकर जॉइन स्टेटमेंट सामने आया था.
पति से अलग होने के बाद नताशा खुद को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. सर्बिया में उनके दिन कैसे कटते हैं इसकी झलक इंस्टा पर दिखाई है.
तस्वीरों और वीडियो में नताशा बेटे संग खेलती नजर आ रही हैं. दोनों ने साथ में जमकर मस्ती की. ग्रॉसरी शॉपिंग की, एडवेंचर किया.
एक वीडियो नताशा बेटे की गाड़ी में बैठकर घूम रही हैं. अगस्त्य ने घोड़े और बकरी को अपने हाथों से चारा खिलाया.
मां बेटे का बॉन्ड फैंस को पसंद आया है. उन्हें हार्दिक की कमी यहां खली. नताशा-हार्दिक के अलग होने से फैंस काफी दुखी हुए.
नताशा और हार्दिक के तलाक की वजह अभी सामने नहीं आई है. दोनों ने बताया कि वो बेटे की मिलकर परवरिश करेंगे.