6 June 2024
Credit: Instagram
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी चर्चा में बनी हुई है. अटकलें हैं कि उनकी मैरिड लाइफ में तनाव चल रहा है.
कपल के तलाक लेने की खबरें हैं. अभी तक हार्दिक-नताशा ने रिश्ते में आई खटपट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
हाल ही में नताशा ने हार्दिक संग वेडिंग फोटोज को री-स्टोर किया. ये देख फैंस खुश हुए. कहा जाने लगा दोनों के बीच अनबन खत्म हो गई है.
अब नताशा ने इंस्टा पोस्ट के लिए जरिए एक और हिंट दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपने पेट डॉग की फोटो शेयर की है.
डॉगी ने स्वेटर पहना हुआ है, जिसपर पांडा बना है. डॉगी की प्यारी फोटो शेयर कर नताशा ने लिखा- Baby Rover Pand(y)a.
तलाक की खबरों के बीच जिस तरह नताशा ने 'पंड्या' सरनेम का यूज किया, फैंस इशारा मान रहे हैं कि वो हार्दिक से अलग नहीं हुई हैं.
लोगों का अनुमान है नताशा अपने ससुराल में ही रह रही हैं. कई बार उन्होंने लिफ्ट की जो फोटो शेयर की है, वो हार्दिक के घर की लिफ्ट बताई गई है.
खैर, हार्दिक और उनके रिश्ते का सच क्या है, वे दोनों बेहतर बता सकते हैं. फैंस को हार्दिक-नताशा की तरफ से शादी पर क्लेरिफिकेशन का इंतजार है.
उन्होंने 2020 में गुपचुप शादी की थी. इसी साल एक्ट्रेस ने बेटे अगस्त्य को भी जन्म दिया. फिर 2023 फरवरी में हार्दिक और नताशा ने ग्रैंड वेडिंग की.