17 July 2024
Credit: Social Media
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या लंबे समय से अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है.
मगर नताशा और हार्दिक ने तलाक की खबरों पर अब तक चुप्पी साधी हुई है.
सेपरेशन की चर्चा के बीच नताशा को उनके बेटे अगस्त्य संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
एयरपोर्ट पर नताशा पैपराजी को भी इग्नोर करती नजर आईं. नताशा को बेटे संग एयरपोर्ट पर देखकर कपल के फैंस चिंता में आ गए हैं.
बता दें कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो सामान पैक करती दिखी थीं.
सूटकेस की फोटो शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा था- ये साल का वो वक्त है...
नताशा ने कैप्शन में प्लेन और हाउस इमोजी भी बनाई थी. जिसे देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि वो अपने देश सर्बिया जा रही हैं.
नताशा को एयरपोर्ट पर बेटे संग देखकर एक यूजर ने लिखा- शायद वो इंडिया छोड़कर जा रही है. दूसरे ने पूछा-सब ठीक तो है?
हालांकि, सच क्या है इसपर कंफ्यूजन बरकरार है, क्योंकि नताशा और हार्दिक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है.
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया और फिर 2023 में दोनों ने दोबारा से ग्रैंड वेडिंग की थी.
नताशा स्टेनकोविक की बात करें तो वो सर्बिया की रहने वाली हैं. नताशा 20 साल की उम्र में भारत आ गई थीं और यहां उन्होंने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया.