4 साल बाद टूटी शादी, हार्दिक संग तलाक के बाद किस हाल में नताशा? ऐसे कर रहीं मूव ऑन!

20 JULY 2024

Credit Social Media

4 साल की शादी के बाद हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने का ऐलान कर दिया है.

कहां बिजी नताशा?

हार्दिक संग अलग होने के बाद नताशा अपने देश सर्बिया लौट गई हैं. एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य को भी फिलहाल अपने साथ ले गई हैं. 

हार्दिक संग तलाक के ऐलान के बाद भी नताशा सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव हैं. वो लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रही हैं. 

नताशा ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने  कुछ वीडियोज शेयर किए है. एक वीडियो में एक्ट्रेस जिम में इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. 

दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस साइकिलिंग एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. नताशा के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो साइकिलिंग को कितना एन्जॉय कर रही हैं. 

नताशा को देखकर कहा जा सकता है कि वो लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं. इसलिए खुद को बिजी रख रही हैं. 

वहीं, दूसरी ओर हार्दिक और नताशा का बेटा भी अपने मम्मी-पापा के टूटे रिश्ते से अनजान खेलता हुआ दिखाई दिया. 

फैंस के लिए हार्दिक-नताशा का तलाक काफी शॉकिंग था. लेकिन अब दोनों के फैंस उन्हें अपनी-अपनी लाइफ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.