हार्दिक से हुआ तलाक, विदेश में अकेले करेंगी बेटे की परवरिश? बोलीं- हम अभी भी परिवार हैं

9 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक , क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से तलाक के ऐलान के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. कपल ने 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है.

नताशा जा रहीं विदेश?

शुक्रवार की शाम को नेहा धूपिया की बेटी मेहर की बर्थडे पार्टी में नताशा बेटे अगस्त्य संग पहुंची थीं. पार्टी के बाद उन्हें बच्चे को संभालते देखा गया. ऐसे में माना जा रहा है कि वो अकेले बेटे को पाल रही हैं. 

साथ ही तलाक के ऐलान के बाद नताशा कुछ वक्त के लिए सर्बिया चली गई थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो जल्द बेटे को लेकर विदेश शिफ्ट हो रही है. इन दोनों चीजों के बारे में एक्ट्रेस ने सफाई दे दी है.

अपने नए इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक ने बताया कि वो एक्स हसबैंड हार्दिक पंड्या संग मिलकर बेटे की परवरिश कर रही हैं. साथ ही ये भी बताया कि वो सर्बिया शिफ्ट नहीं होंगी.

नताशा स्टेनकोविक ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, 'शहर में बातें हो रही हैं कि मैं वापस जा रही हूं. मैं वापस कैसे जा सकती हूं? मेरा एक बच्चा है.'

'मेरा बच्चा यहां स्कूल जाता है. कोई चांस ही नहीं है. ऐसा नहीं होगा. बच्चे को यहां रहने की जरूरत है. वो यहीं का है. उसका परिवार यहीं है. हम (हार्दिक और मैं) अभी भी परिवार हैं.'

'हमारा साथ में एक बच्चा है. वो बच्चा हमें हमेशा परिवार बनाए रखेगा. अगस्त्य को दोनों पेरेंट्स के साथ रहने की जरूरत है. मुझे 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल एक ही वक्त पर सर्बिया जाती हूं.'

इस बातचीत में नताशा से पूछा गया कि क्या वो हार्दिक के साथ मिलकर बेटे की को-पेरेंटिंग कर रही हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'हां, हम कर रहे हैं.'