तलाक के बाद हार्दिक संग बिगड़े Ex वाइफ नताशा के रिश्ते? बोलीं- शांति चाहती हूं

9 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

एक वक्त था जब एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थी. दोनों ने तलाक का ऐलान कर सभी को बड़ा झटका दिया था.

नताशा चाहती हैं शांति

तलाक के ऐलान के बाद से नताशा और हार्दिक चर्चा में बने हुए हैं. नताशा को लेकर लोगों ने अपनी सोच बना ली है. उन्हें लोगों की जजमेंट का सामना लगातार करना पड़ रहा है.

इस बीच एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लोगों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ ही उन्होंने कहा कि वो हार्दिक पंड्या से अपनी इक्वेशन पर बात नहीं करना चाहती हैं.

नताशा ने कहा कि उन्हें 'चीजों को प्राइवेट रखना पसंद है'. उन्होंने कहा, 'इसलिए नहीं क्योंकि मेरे पास छिपाने को कुछ हैं बल्कि इसलिए क्योंकि मैं मानती हूं कि प्राइवेट लाइफ प्राइवेट ही होनी चाहिए.'

लोगों के जजमेंट पास करने पर नताशा ने कहा, 'इस वक्त और हमेशा ही ये वो लोग  होते हैं जो मुझे नहीं जानते. मैं कुछ नहीं कहती. पहली भी नहीं कहती थीं. लोग अनुमान लगा सकते हैं.'

'इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. लोगों को सोचने दो सोचना है. मैं लोगों से मुझे पसंद करने और मेरी साइड लेने की उम्मीद नहीं कर सकती. अगर मुझे सबको खुश करना है तो मुझे आइस क्रीम बेचना शुरू करना पड़ेगा शायद.'

'मैं बस एक सिंपल जिंदगी चाहती हूं, काम के साथ. मुझे पता है मैंने प्रोफेशन ऐसा चुना है जो मुझे स्पॉटलाइट में रखता है. लेकिन लोगों की सोच से मुझे फर्क नहीं पड़ता.'

'मैं खुद के साथ शांति से हूं. मैं लोगों के सोचने के साथ शांति से हूं. मुझे पता है कि मैंने जिंदगी में क्या किया है. कहां से मैं आई हूं. कोई मुझे नहीं हिला सकता.'

हार्दिक पंड्या से 2020 में नताशा स्टेनकोविक ने शादी रचाई थी. इसी साल दोनों के बेटे अगस्त्य का जन्म भी हुआ था. शादी के चार साल बाद दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया था.