27 MAR 2025
Credit: Instagram
नताशा स्टैनकोविक एक्टिंग में वापसी करना चाहती हैं, लेकिन अब ये उतना आसान नहीं है, इसे वो खुद मानती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म सत्यग्रह से की थी.
इसके बाद वो बिग बॉस और नच बलिए जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आईं, लेकिन फिर उन्हें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से प्यार हुआ और शादी की. वो एक बेटे की मां भी बनीं.
लेकिन ये रिश्ता टूट गया, जिसके बाद अब नताशा नई शुरुआत करना चाहती हैं. TOI से बातचीत में उन्होंने कहा कि 5 साल बाद ये आसान नहीं है.
नताशा ने कहा- चीजें धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. लोगों को नहीं पता था कि मैं काम करने के लिए तैयार हूं. मैं उन लोगों के लिए उतनी अवेलेबल नहीं थी, जिससे कोई जान पाता.
मेरे तलाक के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मैं वापस सर्बिया चली गई हूं, लेकिन मैं वापस क्यों जाऊंगी, मेरा बेटा है, जो यहां स्कूल जाता है. ये कभी नहीं होने वाला है.
हार्दिक और मैं आज भी फैमिली हैं, अपने बेटे का मिलकर ध्यान रखते हैं. अगस्तय मेरे लिए सबकुछ है. मैं कुछ भी बन जाऊं लेकिन मां पहले हूं और ये कभी नहीं बदलेगा.
नताशा ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरा मेंटल हेल्थ ठीक नहीं था. लेकिन मुझे वाकई काम करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि बच्चे की खुशी के लिए मां का खुश रहना जरूरी है.
यही एक वजह थी कि मैंने काम पर वापस लौटने का फैसला किया. मुझे इस बात की कमी खल रही है कि मैंने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया. मुझे जिंदगी में कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मेरा बच्चा है और मैंने उसे समय दिया है.
नताशा बोलीं कि हालांकि मुझे लगता है कि मैं पहले भी ऐसा कर सकती थी. एक महिला और पहले काम कर चुके व्यक्ति के तौर पर और अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करना ज्यादा बेहतर होता.