11 July 2024
Credit: Instagram
नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या के तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. इस रिश्ते का सच अभी किसी को नहीं मालूम है.
लेकिन इतना जरूर है नताशा-हार्दिक के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक की जीत पर एक्ट्रेस ने बिल्कुल रिएक्ट नहीं किया.
अब नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से जजमेंटल ना होने की अपील की है. नताशा ने दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने की बात की.
वो कहती हैं- मैं बैठकर कॉफी पी रही थी, तभी ख्याल आया कैसे लोग किसी को जज करने में कितनी जल्दबाजी दिखाते हैं.
अगर हम किसी को उसके किरदार से बाहर काम करते देखते हैं, तो हम जरा रुककर उसे ऑब्जर्व नहीं करते. मन में कोई सहानुभूति नहीं रखते. फैसला देने लगते हैं.
हमें नहीं पता क्या हुआ, पूरी घटना के पीछे वजह क्या रही, पूरा मैटर और परिस्थिति के बारे में हम नहीं जानते.
इसलिए यही कहना चाहूंगी जजमेंटल कम होकर चीजों को समझें, ज्यादा सहानुभूति रखें और लोगों के साथ धैर्य रखें.
हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में हुई थी. कपल ने इसी साल बेटे अगस्त्य का वेलकम किया था.
अपनी तीसरी सालगिरह पर नताशा और हार्दिक ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. अब उनके बीच आ रही अनबन की खबरों से फैंस परेशान हैं.