17 AUG
Credit: Social Media
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या शादी के 4 साल बाद अलग हो गए. दोनों के सेपरेशन की खबरों ने फैंस के होश उड़ा दिए थे.
हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपने 4 साल के लाडले बेटे अगस्त्य संग वक्त गुजार रही हैं.
नताशा कभी बेटे संग आउटिंग एन्जॉय करती नजर आती हैं तो कभी अपने लिटिल प्रिंस संग खेलते हुए दिखाई देती हैं.
मुश्किल घड़ी में एक्ट्रेस का बेटा उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम है. नताशा का नन्हा बेटा घर के काम में भी उनकी मदद करता है.
जी हां, नताशा ने अपने लाडले बेटे का एक एडोरेबल वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि नन्हे अगस्त्य घर की साफ सफाई में मां की मदद कर रहे हैं. लिटिल अगस्त्य को सफाई करता देख फैंस उनकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं.
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 2020 में सादगी से शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था.
दोनों ही बेटे के काफी क्लोज हैं, लेकिन तलाक के बाद से अगस्त्य अपनी मां नताशा संग रह रहे हैं.