26 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
नताशा ने साल 2020 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से शादी रचाई थी. कपल का एक बेटा भी है अगस्त्य, जिसके दोनों काफी क्लोज हैं.
लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि नताशा और हार्दिक की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है. पर रिश्ते में अनबन की खबरों पर कपल ने अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
शादी में तनातनी की खबरों के बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नताशा ने जीजस और एक भेड़ के बच्चे की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. भेड़ का बच्चा आगे-आगे चल रहा है, जबकि प्रभु जीजस उसके पीछे चल रहे हैं.
एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है. लेकिन वायरल पोस्ट पर लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस ने भगवान को याद किया है.
बता दें कि इससे पहले हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य संग एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की थी, जिसपर एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया था.
नताशा स्टेनकोविक की बात करें तो वो एक एक्ट्रेस हैं. नताशा ने साल 2013 में अजय देवगन की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'सत्याग्रह' से डेब्यू किया था. उन्होंने एक्शन-जैक्सन, जीरो जैसी फिल्मों में कैमियो भी किया.
नताशा रियलिटी शो बिग बॉस और नच बलिए में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी.