'हार मत मानो...', हार्दिक पंड्या संग तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ रहीं नताशा, बोलीं- मुश्किल...

26 Mar 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक खुलकर जिंदगी जी रही हैं. इन दिनों नताशा वेकेशन पर हैं.

चर्चा में नताशा की पोस्ट

वेकेशन से एक्ट्रेस लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में नताशा बिकिनी पहने बीच पर सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में इंस्पायरिंग मैसेज का ऑडियो चल रहा है. 

जिसमें एक महिला बोल रही है- कोई भी आंधी-तूफान हमेशा के लिए नहीं रहता. जिंदगी मौसम की तरह है, जिसमें कुछ मौसम मुश्किल होते हैं, तो कछ खूबसूरत होते हैं. 

ग्रोथ के लिए ये भी जरूरी होते हैं. आप जितना सोचते हो आप उससे कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो. अब हार मत मानो. 

आगे बढ़ते रहो. आपको जिस तरह की जिंदगी चाहिए उसके लिए लड़ाई लड़ते रहो. एक दिन सब कुछ होगा. 

नताशा की इस पोस्ट को फैंस उनकी जिंदगी से जोड़ रहे हैं. फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग लेडी बताकर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि नताशा ने साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से सादगी से शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने 2024 में धूमधाम से दोबारा शादी रचाई. इस शादी से कपल का एक बेटा भी है, जिसकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं.

हालांकि, तलाक के बाद नताशा अब फिर से प्यार की तलाश में हैं. ई-टाइम्स संग बातचीत में नताशा ने कहा- मैं नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं. जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे कबूल करना चाहती हूं.