29 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं. माना जा रहा है कि दोनों की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
इस बीच नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भगवान को याद करने के बारे में वीडियो शेयर की थी.
अब उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में नताशा को व्हाइट कुर्ता और जींस पहने देखा जा सकता है. वो लिफ्ट में खड़ी, सेल्फी ले रही हैं.
इसके अलावा उन्होंने एक फोटो और शेयर की है, जिसमें यीशु मसीह को एक छोटी बच्ची का हाथ थामे चलते देखा जा सकता है. इस फोटो पर उन्होंने व्हाइट कबूतर, हार्ट और क्रॉस इमोजी लगाई है.
व्हाइट कबूतर, हार्ट को शांति का प्रतीक माना जाता है. इससे माना जा रहा है कि नताशा अब जिंदगी में शांति चाहती हैं. एक्ट्रेस खुद को लेकर अफवाहों से परेशान हों.
नताशा की इस फोटो को देख फैंस खास खुश नहीं हैं. उन्होंने फोटो पर अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिया है. कई यूजर्स हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं.
कुछ वक्त पहले ही नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी में सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आई थीं. कहा गया था कि दोनों जल्द अलग होने वाले हैं.
कपल की शादी 2020 में हुई थी. उनका एक बेटा भी है. फरवरी 2023 में कपल ने राजस्थान में दोबारा रॉयल वेडिंग की थी. अब माना जा रहा है कि शादी के 4 साल बाद वो अलग हो रहे हैं.