30 May 2024
Credit: Instagram
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी में खटपट की खबरें हैं. अटकलें हैं दोनों अलग हो गए हैं. तलाक लेने वाले हैं.
हालांकि अभी तक दोनों इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं. जहां हार्दिक विदेश में अकेले घूमते दिखे. वहीं नताशा भी अपनी रोजर्मरा की जिंदगी में बिजी हैं.
एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट भी डाल रही हैं. कभी भगवान को याद करती हैं तो कभी उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं.
अब नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर जिम से अपनी फोटो शेयर की है. पेट डॉग को पकड़कर मिरर के सामने फोटो ले रही हैं.
नताशा ने पोस्ट में Cory Asbury का गाना reckless love of God टैग किया है. इस फेमस गाने के एक पैरा को नताशा ने हाईलाइट किया है.
जिसमें लिखा है- ऐसी कोई छाया नहीं, जिसे तुम रोशन नहीं कर सकते. ऐसा कोई पहाड़ नहीं जहां तुम चढ़ नहीं सकते.
''ऐसी कोई दीवार नहीं जिसे तुम गिरा नहीं सकते. ऐसा कोई झूठ नहीं जो तुम पकड़ नहीं सकते...''
नताशा स्टेनकोविक की इस पोस्ट से झलकता है वो तलाक की खबरों के बीच खुद को पॉजिटिव बनाए हुए हैं.
नताशा-हार्दिक ने दो बार शादी की है. पहले लॉकडाउन में की. फिर 2023 फरवरी में कपल ने ग्रैंड वेडिंग की. उनका एक बेटा है.