बेटे संग स्पॉट हुईं नताशा, पैप्स को टकटकी बांध देखता रहा हार्दिक का लाडला, क्यूटनेस पर फैंस फिदा

9 June 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसी चर्चा है कि नताशा-हार्दिक का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

बेटे संग दिखीं नताशा

हालांकि, नताशा और हार्दिक में से किसी ने भी अभी तक अपनी मैरिड लाइफ पर हो रही चर्चाओं पर रिएक्ट नहीं किया है.

रिश्ते में अनबन की अफवाहों के बीच अब नताशा स्टेनकोविक को उनके बेटे अगस्त्य संग स्पॉट किया गया. नताशा बेटे संग सैलून के बाहर दिखीं.

रिप्ड जींस और ओवरसाइज्ड ब्राउन शर्ट में नताशा काफी कूल लुक में नजर आईं. सनग्लासेस लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.

लेकिन हर किसी का ध्यान नताशा और हार्दिक के क्यूट लिटिल प्रिंस अगस्त्य ने खींच लिया.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि नन्हे अगस्त्य शीशे के गेट से ही पैपराजी को टकटकी बांधकर देखते रहे. अगस्त्य के क्यूट अंदाज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. 

बता दें कि नताशा-हार्दिक ने 2020 में सादगी से शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था.

इसके बाद कपल ने पिछले साल फरवरी 2023 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दूसरी बार ग्रैंड अंदाज में शादी की. दोनों ने फेरे भी लिए थे और क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी.