27 AUG
Credit: Social Media
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के तलाक ने फैंस को हैरान कर दिया था. दोनों अपनी 4 साल की शादी को खत्म करके लाइफ में मूव ऑन कर रहे हैं.
तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने प्यार और रिश्ते में अपमान को लेकर खास मैसेज फैंस संग साझा किया है.
नताशा ने जो मैसेज शेयर किया है उसमें लिखा है- प्यार में धैर्य होता है. प्यार बहुत कांइड है. इसमें कोई जलन नहीं होती. इसमें घमंड नहीं होता. प्यार दूसरों का अपमान नहीं करता है.
प्यार स्वार्थी नहीं होता. प्यार गलतियों का हिसाब नहीं रखता. प्यार बुराई से खुश नहीं होता, बल्कि सच्चाई से खुश होता है. प्यार में सुरक्षा होती है, भरोसा होता है, हमेशा उम्मीद बनी रहती है. प्यार कभी फेल नहीं होता.
नताशा ने अपनी इस पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड हार्दिक पर तंज कसा है.
बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में नताशा और हार्दिक के तलाक की वजह भी बताई गई. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हार्दिक अपने में ही मस्त रहते थे.
दोनों की पर्सनैलिटी काफी अलग थी. हार्दिक संग मैचअप करते-करते नताशा थक गई थीं, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
हालांकि, हार्दिक और नताशा ने तलाक की वजह को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. अलग होकर दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं.