25 march
Credit: Instagram
नताशा स्टेकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी पिछले साल जुलाई में टूटी थी. तलाक के बाद दोनों लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.
इस रिश्ते से दोनों का एक बेटा है जिसकी वो मिलकर परवरिश कर रहे हैं. नताशा का कहना है वो फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में नताशा ने कहा- मैं अपनी लाइफ में अब नए एक्सपीरियंस, अवसर और शायद प्यार को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं.
मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं. जो भी जिंदगी मेरे सामने लेकर आएगी मैं उसे दिल से स्वीकार करूंगी.
मुझे लगता है जब सही समय आता है तो सही कनेक्शन अपने आप हो जाता है. मैं रिलेशनशिप्स को महत्व देती हूं. जो कि प्यार और समझ के भरोसे बनते हैं.
तलाक के बाद नताशा काम पर भी लौट आई हैं. 5 साल बाद वो इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. वो खुद को इंप्रूव कर आगे बढ़ रही हैं.
उनका कहना है जिंदगी में आए उतार चढ़ाव प्लान्ड नहीं होते हैं. आप इन्हें फेज कर कैसे आगे बढ़ते हो, ये आपकी ग्रोथ दिखाती है.
किसी को गलत साबित मत करो क्योंकि इससे आपकी शांति ही भंग होगी. ये चीज करने लायक नहीं है. बस माफ करो और लाइफ में आगे बढ़ो.