19 Mar 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे संग अपनी जिंदगी जी रही हैं.
तलाक के बाद भी नताशा ने खुद को टूटने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हैं.
अब नताशा ने एक बार फिर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक और मोटिवेशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लोगों से मुश्किल वक्त में ईश्वर पर भरोसा रखने की अपील की है.
पोस्ट में नताशा फुल स्वैग में ड्राइव करती नजर आ रही हैं. दुनिया से बेखबर वो अपनी लाइफ को एन्जॉय करती दिखाई दीं.
नताशा ने कैप्शन में लिखा-अपने दिमाग में बैठे शैतान (या इंसान के रूप में) को झूठ मत बोलने दो. उसे आप पर सवाल मत उठाने दो.
आप एक शानदार इंसान हैं, जिसे भगवान ने इस दुनिया में किसी मकसद से भेजा है. उस पर भरोसा रखें और विश्वास रखें कि भगवान आपसे प्यार करते हैं. विश्वास बनाए रखिए.
इस बात का ध्यान रखें कि आप प्यार से बोलें. पॉजिटिव बातें करें. शैतान आपको छू भी नहीं पाएगा.
नताशा की पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि नताशा ने एक्स हसबैंड हार्दिक पंड्या पर इनडायरेक्टली निशाना साधा है. हालांकि, सच क्या है ये तो वहीं बता सकती हैं.
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने डेटिंग के बाद 2020 में सादगी से शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2023 में दोबारा से धूमधाम से शादी की थी.
इस शादी से दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन अफसोस उनका रिश्ता लंबा चला नहीं. जुलाई 2024 में दोनों ने तलाक का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था.