25 SEPT
Credit: Social Media
फिल्म और टीवी शोज के सेट्स से स्टार्स के लुक्स और वीडियोज लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते अब कई सेट्स पर 'नो फोन पॉलिसी' का नियम लगा दिया है.
सेट पर लगी 'नो फोन पॉलिसी' की वजह से शोज और फिल्मों का कंटेंट तो लीक होने से बच गया है, लेकिन वहां काम करने वाले स्टार्स और क्रू मेंबर्स की जिंदगी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सेट पर 'नो फोन पॉलिसी' के चलते मशहूर टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार करीब 4 घंटों तक अपने भाई की मौत की खबर से अनजान रहीं.
नौशीन अली इन दिनों टीवी शो 'वसुधा' में नजर आ रही हैं. शो इसी महीने 16 सितंबर से शुरू हुआ है और इसी दिन उन्होंने अपने बड़े भाई को हमेशा के लिए खो दिया.
48 की उम्र में एक्ट्रेस के बड़े भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. लेकिन एक्ट्रेस को 4 घंटे बाद ये खबर मिली.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नौशीन अली अपने शो की शूटिंग में बिजी थीं और इस दौरान उनके भाई की मौत हो गई. लेकिन उन्हें काम पूरा होने के बाद इस बारे में पता चला.
शो के यूनिट मेंबर ने बताया कि अचानक भाई की मौत की खबर मिलने पर नौशीन बुरी तरह टूट गई थीं. खबर मिलते ही वो तुरंत अपने घर चली गई थीं.
नौशीन भाई की मौत के सदमे से अब तक निकल नहीं पाई हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी मां और भाभी का खास ध्यान रख रही हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इतना बड़ा सदमा लगने के बावजूद भी नौशीन भाई की मौत के अगले ही दिन सेट पर लौट आई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नौशीन 'कुसुम' शो के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस 'वसुधा' शो में चंद्रिका सिंह चौहन के रोल में नजर आ रही हैं.