5 दिसंबर 2024
फोटो ऑरस: इंस्टाग्राम
टीवीएफ की पॉपुलर सीरीज 'एस्पिरेंट्स' के एक्टर नवीन कस्तूरिया ने हाल ही में फैंस को सरप्राइज दिया है. उन्होंने गर्लफ्रेंड संग चोरी-चुपके शादी रचा ली.
2 दिसंबर को नवीन ने शुभंजलि शर्मा से उदयपुर में शादी रचाई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार समेत नवीन के जिगरी दोस्त शामिल हुए थे.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने अपनी लव स्टोरी सुनाई है. उन्होंने बताया, 'हम पुणे में एक म्यूचूअल फ्रेंड के सहारे मिले थे. वो और मैं दोनों इंजीनियर हैं और हम एक गेट टुगेदर जैसी चीज में मिले थे.'
'हम टच में रहे और बाद में हमें प्यार हो गया. हमने शादी करने से पहले लगभग दो साल एक दूसरे को डेट किया है. हमने शुरुआत में शादी के बारे में सोचा ही नहीं था. हमारे पेरेंट्स ने इसमें बड़ा रोल निभाया है.'
'जब शुभंजलि के पिता मेरे पेरेंट्स से मिले तब बातचीत शुरू हुई. हमारे पेरेंट्स चाहते थे हम शादी करें. उन्होंने हमसे पूछा और हमने हां कह दी.'
पत्नी के बारे में बात करते हुए नवीन ने कहा, 'मुझे उनके साथ बहुत शांत महसूस होता है. मैं बहुत बोलत नहीं हूं. लेकिन वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. और मुझे लगता है कि एक रिश्ते में ये जरूरी पार्ट है.'
'वो सबमें अच्छाई देखती है. मुझे लगता है वो बहुत कूल और हॉट है. मुझे लगता है मैं लकी हूं. पता नहीं कैसे मिल गई मुझे. मैं बहुत डरपोक किस्म का आदमी हूं. लेकिन जब से वो मेरी जिंदगी में आई है मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग हो गया हूं.'
नवीन और शुभंजलि की शादी में एक्टर अमोल पाराशर, सनी हिंदुजा, शारिब हाशमी और सुहेल नायर संग अन्य शामिल हुए थे. नवीन ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों को मिलाकर 65 लोग शादी में शामिल हुए थे.