सिद्धू ने छीनी अर्चना की कुर्सी? कपिल के शो में लौटने को राजी, बोले- घर वापसी करूंगा लेकिन...

17 NOV

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में 5 साल बाद वो हुआ जिसका फैंस को इंतजार था. शो के एक्स जज नवजोत सिंह सिद्धू गेस्ट अपीयरेंस दी.

सिद्धू की होगी घर वापसी?

वो शो में अपनी पत्नी नवजोत संग बतौर गेस्ट पहुंचे थे. एपिसोड में फुलऑन कॉमेडी और धमाल हुआ. कपिल-सिद्धू का रीयूनियन देख फैंस को खूब मजे आए.

शो में सिद्धू की परमानेंट वापसी फिलहाल नहीं हुई है. अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी सेफ है, लेकिन कब तक? क्या अगले सीजन में सिद्धू लौटेंगे?

कपिल ने शो के आखिर में सिद्धू के लौटने का हिंट दिया है. उन्होंने सिद्धू से अगले सीजन में उन्हें जॉइन करने को कहा. सिद्धू माने लेकिन एक शर्त भी रखी.

शो में लौटकर सिद्धू ने खुश होते हुए कहा- ये मेरी जिंदगी के बेस्ट दिनों में से एक रहेगा. ये कपिल का शो नहीं, बल्कि पूरे देश का शो है. भगवान का बनाया हुआ एक गुलदस्ता है.

इसके हर फूल में एक कमाल की खुशबू है. मेरे मरने से पहले, मैं चाहूंगा ये सभी फूल दोबारा साथ आएं, अर्चना जी के साथ.

कपिल ने जवाब में कहा- आपने जिन भी फूलों की बात की है. वो सब यहां हैं. सिर्फ फूलदान को छोड़कर. आपको अगले सीजन में लौटना चाहिए.

फिर कपिल ने ऑडियंस से पूछा- क्या आप लोग भी चाहते हैं सिद्धू पाजी लौटें? सभी लोगों ने चीखकर हां में जवाब दिया.

फिर सिद्धू बोले- मैं नेटफ्लिक्स शो का तीसरा सीजन जॉइन करने के लिए तैयार हूं. लेकिन सिर्फ तभी जब अर्चना जी मेरे बगल में बैठी होंगी.

''उनके साथ काम करने में मजा आएगा. मेरी घर वापसी है.'' सिद्धू ने 2019 में पॉलिटिकल वजहों से शो छोड़ा था. पुलवामा अटैक पर दिए उनके बयान पर बवाल हुआ था.