क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो'? पहली बार नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- राजनीति...

15 Nov 2024

Credit: Navjot Singh Sidhu

साल 2019 में 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू ने क्विट कर दिया था. सिद्धू पाजी के फैन्स काफी नाराज हुए थे. उस दौरान काफी सारी वजहें सामने आई थीं.

नवजोत ने क्यों छोड़ा कपिल का शो?

5 साल बाद अब नवजोत सिंह ने शो छोड़ने की असली वजह बताई. नवजोत सिंह, कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक स्पेशल एपिसोड में वापसी कर रहे हैं. 

इस एपिसोड में नवजोत ने बताया कि आखिर उन्होंने कपिल के शो की गद्दी क्यों छोड़ी? The Grain Talk Show के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नवजोत ने कहा- मेरी और कपिल की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. 

"मैंने कुछ पॉलिटिकल वजहों के कारण शो को छोड़ा. इससे ज्यादा मैं आप लोगों को इसके बारे में कुछ और नहीं बता सकता हूं."

"और भी कुछ चीजें थीं, जिनके कारण मुझे कपिल के शो को अलविदा कहना पड़ा था. शो काफी अच्छा कर रहा है और कपिल सच में जीनियस बंदा है."

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में पुलवामा अटैक पर विवादित बयान दिया था. जिसके बदले में उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. 

उस दौरान, कपिल शर्मा के शो से जब नवजोत साइडलाइन हो गए थे तो इनकी गद्दी क़मेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पृूरन सिंह ने संभाली थी.