5 साल बाद कपिल शर्मा शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, छिनी अर्चना की कुर्सी? बोलीं- कब्जा कर लिया...

11 NOV

Credit: Instagram

कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी लगता है खतरे में है, क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में अब नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है. 

कपिल के शो में लौटे सिद्धू?

Credit: Credit name

नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी समेत कपिल शर्मा के शो में पहुंच गए हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो से वीडियो शेयर किया है. 

5 साल के लंबे इंतजार के बाद कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, तो वहीं कई लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. 

बता दें कि कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू पहले की तरह जज की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. अपनी कुर्सी छिनती देख अर्चना पूरन सिंह काफी घबराई नजर आईं.

अर्चना परेशान होते हुए कपिल शर्मा से कहती दिखीं- कपिल तू सरदार साहब से बोल दे कि वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं. वो कब्जा करके बैठ गए हैं. 

अर्चना पूरन की बात सुनकर शो में आए हरभजन सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू को सपोर्ट करते दिखे. हरभजन बोले- कुर्सी पर चाहे जो बैठ जाए, लेकिन वो सिद्धू नहीं बन सकता.

नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह के साथ उनकी पत्नियां भी शो में नजर आईं. 5 साल बाद कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

हालांकि, ट्विस्ट ये है कि नवजोत सिंह सिद्धू शो में जज बनकर नहीं लौट रहे हैं, वो सिर्फ पत्नी संग गेस्ट के तौर पर शो में आए हैं. पर शो में उन्हें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 

बता दें कि साल 2019 में अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो में रिप्लेस किया था.