करिश्मा पर जान छिड़कते थे सिद्धू, क्रिकेटर हरभजन ने खोली पोल, पत्नी नवजोत बोलीं- माधुरी भी...

19 NOV 2024

Credit: Instagram

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर संग हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में खूब धमाल मचाया. लेकिन इस बीच शो में उनकी पोल खोल भी हो गई. 

सिद्धु की खुली पोल

शो में जब कपिल शर्मा ने पूछा कि क्रिकेटर्स और एक्ट्रेसेज की जबरदस्त केमिस्ट्री मानी जाती है, कैसे नवजोत सिंह सिद्धू को किसी पर क्रश नहीं हुआ?

इससे पहले कि सिद्धू कुछ कहते शो में शामिल हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बताया कि उन्हें करिश्मा कपूर कितनी पसंद थीं. 

हरभजन बोले- हम पुणे में मैच खेल रहे थे तभी करिश्मा का सुंदर सुंदरा गाना रिलीज हुई था. मैच में अचानक एक चौका मारने के बाद ये उठे और...

बॉलिंग एंड पर खड़े क्रिकेटर संदीप शर्मा से जाकर बोले-लोलो बड़ी खूबसूरत है बेटे. पाजी को करिश्मा कपूर बहुत पसंद थी. 

हरभजन की बात पर सभी हैरान हुए फिर सिद्धू ने भी हामी भरी और बोले- चलो मान लेता हूं. ठीक है. 

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई फिर उनकी पत्नी नवजोत ने कहा माधुरी दीक्षित भी थी, उनका नाम लेकर मुझे चिढ़ाते थे. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने शो पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि जब पत्नी को कैंसर हो गया था तो वो बुरे हाल में थे.

वहीं सिद्धू के आते ही शो में जज की कुर्सी पर भी खूब हंसी ठहाके किए गए. ऐसे में अर्चना पूरन सिंह की जगह खतरे में पड़ती दिखाई दी.