'मेरी जान ले लो, इसकी बचा दो', इमोशनल हुए सिद्धू, पत्नी के कैंसर पर बोले- टूट गया था

17 NOV

Credit: Instagram

द  ग्रेट इंडियन कपिल शो में 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू गेस्ट बनकर आए. उनके साथ पत्नी नवजोत कौर, हरभजन सिंह और गीता बसरा भी थीं.

इमोशनल हुए सिद्धू

शो में सिद्धू पत्नी के कैंसर की जर्नी को शेयर करते वक्त इमोशनल हुए. कपिल ने बताया कैसे नवजोत ने उन दिनों सिद्धू से कैंसर होने की बात छिपाई थी, क्योंकि वो जेल में बंद थे.

सिद्धू ने बताया वो पत्नी के बिना नहीं रह सकते. वो कहते हैं- मुझे ऐसा लगने लगा इसको कुछ हो गया तो मैं कैसे जीऊंगा. वो मुश्किल दौर था.

लेकिन नवजोत स्ट्रॉन्ग है. पूरा परिवार उनके साथ खड़ा था. मैंने देवी मां से एक ही बात मांगी कि तू मेरी जान ले ले पर इसको बचा ले. मेरे बच्चे और मैं इनके बिना नहीं रह सकते.

मैं टूट चुका था. लेकिन नवजोत हिम्मत वाली थी. कीमोथेरेपी के दौरान अपना दर्द नहीं दिखाया. दर्द इन्हें होता था, हमें 100 गुना फील होता था.

नवजोत ने कहा- जब मरीज खुद हंस रहा है, दूसरे लोग क्या कर सकते हैं? इनको मैंने उदास ही नहीं होने दिया. क्योंकि मैं हर वक्त हंस रही थी.

इसपर सिद्धू बोले- तुझे क्या पता तू तो हंस रही होती थी, हम कमरे के बाहर जाकर रो रहे थे. नवजोत ने बताया मैंने वादा लिया था हर कीमोथेरेपी के बाद घूमने ले जाएंगे.

सिद्धू ने बताया कैसे पत्नी का लाइफस्टाइल अब बदल चुका है. पहले वो आइसक्रीम, चिप्स जैसी चीजें लगातार खाती थीं, लेकिन अब नहीं.

उनके मुताबिक, सोनाली बेंद्र, युवराज सिंह ने कैंसर से जंग जीती, उन्हें पत्नी पर इतनी हिम्मत दिखाने के लिए गर्व है. कपिल ने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ की.